नई दिल्ली 12 जून 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) . वर्तमान में दुनिया के खूंखार तेज गेंदबाजों में शुमार साउथ अफ्रीका के कैगिसो रबाडा ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की. उन्होंने अकेले ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन में भेज दिया.दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रबाडा लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ग्राउंड पर एक से ज्यादा बार 5 विकेट हॉल अपने नाम करने वाले साउथ अफ्रीका के तीसरे गेंदबाज बने. साथ ही उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.रबाडा डब्ल्यूटीसी के इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से बुमराह संग पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. दूसरी पारी में एक विकेट लेते ही वह बुमराह को पीछे छोड़ देंगे.
30 वर्षीय दाएं हाथ के गेंदबाज कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 15.4 ओवर की गेंदबाजी में 5 ओवर मेडन डालते हुए 51 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. डब्ल्यूटीसी के फाइनल में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले वह दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं. डब्ल्यूटीसी में अब रबाडा और बुमराह के एक समान 156 विकेट हो गए हैं. इस लिस्ट में 210 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन पहले नंबर पर हैं जबकि पैट कमिंस 200 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं. भारत के आर अश्विन के नाम डब्ल्यूटीसी में 191 विकेट दर्ज हैं.
रबाडा चौथे नंबर पर पहुंचे
कैगिसो रबाडा टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में डेल स्टेन 439 विकेट के साथ नंबर वन पर हैं. दूसरे नंबर पर शॉन पोलक हैं जिन्होंने 421 टेस्ट विकेट लिए हैं वहीं मखाया एंटिनी 390 विकेट के साथ तीसरे जबकि रबाडा 331 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं.पोलक 330 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं. डब्ल्यूटीसी फाइनल में रबाडा से पहले न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन ने 5 विकेट लिया था.
दक्षिण अफ्रीका की टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 169 रन से पीछे है
रबाडा (51/5) और मार्को यानसेन (49/3) की धारदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को 212 रन पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका की भी पहले दिन शुरुआत खराब रही.उसने 43 रन तक 4 विकेट गंवा दिए. मिचेल स्टार्क (10/2) ने दोनों सलामी बल्लेबाजों ऐडन मारक्रम (00) और रेयान रिकेल्टन (16) को जल्दी पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. कप्तान पैट कमिंस (14/1) और जोश हेजलवुड (10/1) ने भी एक-एक विकेट चटकाया. दिन का खेल खत्म होने पर डेविड बेडिंघम आठ जबकि कप्तान तेम्बा बावुमा तीन रन बनाकर खेल रहे थे. दक्षिण अफ्रीका की टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 169 रन से पीछे है.
सारांश:
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनकी घातक गेंदबाज़ी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। इस प्रदर्शन के साथ रबाडा ने जसप्रीत बुमराह की टेस्ट क्रिकेट में 10 बार 5 विकेट लेने की उपलब्धि की बराबरी कर ली है।