10 जून 2024 : विधायक शीतल अंगुराल द्वारा इस्तीफा देने के बाद खाली हुई जालंधर वेस्ट हलके की विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग के ऐलान के अनुसार आज से पूरे एक महीने बाद यानी कि 10 जुलाई को जालंधर वेस्ट सीट पर उपचुनाव होगा और 13 जुलाई को नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा। जालंधर के वेस्ट हलके की सीट के साथ ही हिमाचल प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों सहित देश भर में 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा की गई है।