काठमांडू: नेपाल की निजी विमानन कंपनी ‘बुद्ध एयर’ का एक विमान बृहस्पतिवार की रात लुम्बिनी प्रांत में उतरते समय ‘रनवे’ पर फिसल गया। एक मीडिया खबर के अनुसार विमान में 59 लोग सवार थे। घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की कोई खबर नहीं है। ‘काठमांडू पोस्ट’ समाचार पत्र ने रूपान्देही जिला पुलिस प्रवक्ता मनोहर प्रसाद भट्टा के हवाले से बताया कि ‘बुद्ध एयर’ विमान संख्या 805 बृहस्पतिवार रात लुम्बिनी प्रांत के सिद्धार्थनगर स्थित गौतमबुद्ध हवाई अड्डे पर उतरते समय कीचड़ में फंस गया, जिसके बाद वह ‘रनवे’ से फिसल गया। 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *