पंजाब 24 अप्रैल 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -: पंजाब के लोगों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, कार्यकारी इंजीनियर अबोहर नहर एवं भूजल डिविजन जल संसाधन विभाग ने जानकारी दी है कि अबोहर नहर डिविजन के अंतर्गत आने वाली सभी नहरें (सम्पूर्ण अबोहर ब्रांच सिस्टम) जैसे कि अरनीवाला राजस्व सिस्टम, आलम वाला राजवाहा सिस्टम, कर्मगढ़ काजवाहा सिस्टम, असपाल राजवाहा सिस्टम, पंजाब राजवाहा सिस्टम, मलूकपुरा राजवाहा सिस्टम तथा अबोहर ब्रांच से निकलने वाली माइनरें मिटाप 16 मई से 31 मई तक आंतरिक सफाई कार्य के लिए 16 दिन के लिए बंद रहेंगी। उन्होंने किसानों से अपनी सिंचाई आवश्यकताओं की योजना तदनुसार बनाने की अपील की है। 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *