करीब 34 करोड़ रुपए की लागत के साथ सुल्तानविंड गाँव में बनने वाले दो-मार्गी पुल का रखा नींव पत्थर  
करीब 1 करोड़ 21 लाख रुपए की लागत के साथ अमृतसर महिता रोड की की जायेगी स्पेशल रिपेयर  

अमृतसर, 10 मार्च 2024 (भारत बानी) : अमृतसर शहर एक पवित्र शहर है जहाँ रोज़ाना बड़ी संख्या में लाखों लोग श्री हरिमन्दर साहिब में माथा टेकने आते हैं और यात्रियों की सुविधा के लिए सुल्तानविंड गाँव में दो-मार्गी पुल और अमृतसर महिता सड़क की स्पेशल रिपेयर करवाई जाएगी, जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी किस्म की यातायात में मुश्किल पेश न आए।

स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ. लोक निर्माण मंत्री पंजाब ने आज अमृतसर शहर के दो विधानसभा हल्कों, अमृतसर दक्षिणी और अमृतसर पूर्वी में करीब 35 करोड़ रुपए की लागत के साथ होने वाले कार्यों का नींव पत्थर रखने के उपरांत किया। सबसे पहले स. ई.टी.ओ ने गाँव सुल्तानविंड गाँव में बनने वाले दो मार्गी फ्लाईओवर का नींव पत्थर रखा और कहा कि तारों वाले पुल से सुल्तानविंड गाँव के चौंक पर दो मार्गी फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना है, जिस पर लगभग 33.55 करोड़ रुपए ख़र्च आऐंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रोजैक्ट की कुल लंबाई 985 मीटर, फ्लाईओवर की लंबाई 725 मीटर और चौड़ाई 14 मीटर होगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही 5.50 मीटर सर्विस रोड फ्लाईओवर के दोनों तरफ़ और बरसाती पानी के लिए ड्रेन की व्यवस्था भी की जायेगी।
स. ई.टी.ओ ने बताया कि इस फ्लाईओवर के निर्माण होने से आने वाले श्रद्धालुओं और इलाका निवासियों को ट्रैफिक़ जाम से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह पुल 24 महीनों के अंदर बनकर तैयार हो जायेगा।
इसके उपरांत स. ई.टी.ओ. द्वारा विधानसभा हलका पूर्वी के अधीन आने वाले अमृतसर महिता सडक़ की स्पेशल रिपेयर के काम का नींव पत्थर भी रखा। उन्होंने बताया कि इस सडक़ की लंबाई 1.350 किलोमीटर और चौड़ाई 31 फुट है, जिस पर स्पेशल रिपेयर काम किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए टैंडर प्रक्रिया मुकम्मल हो चुकी है, और इस कार्य को 6 महीनों में मुकम्मल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि इसके स्पेशल रिपेयर के कार्य पर 120.92 लाख रुपए ख़र्च आऐंगे। उन्होंने बताया कि यह सडक़ अमृतसर शहर को जि़ला गुरदासपुर और होशियारपुर के साथ जोड़ती है और इस सडक़ की स्पेशल रिपेयर से इस सडक़ पर पड़ते फोकल प्वाइंट और सब्ज़ी मंडी में यातायात में काफ़ी राहत मिलेगी।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *