पंजाब 09 दिसंबर 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) : रेल यात्रियों के लिए अहम खबर है। दरअसल,  रेलवे द्वारा कई ट्रेनों के समय में 10 से 30 मिनट तक बदलाव किए गए है।

इसके मुताबिक दिसम्बर से 13151 कोलकाता टर्मिनल जम्मूतवी एक्सप्रेस व 14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस के समय बदल जाएंगे। इसी तरह से 10 दिसम्बर से 64566 सहारनपुर मुरादाबाद, 12469 कानपुर सेंट्रल जम्मूतवी एक्सप्रेस, 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रैस 64565 मुरादाबाद-रहारनपुर के समय बदले जा रहे हैं। 13 दिसम्बर से 14628 अमृत भारत एक्सप्रैस (छेहाटा रुड़की) व 22551 दरभंगा-जालंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस, 15 दिसंबर से 22423 गोरखपुर अमृतसर सुपरफास्ट के स्टेशनों पर आगमन प्रस्थान समय में बदलाव किया जाएगा।

रेल अधिकारियों ने कहा कि उक्त ट्रेनों का समय 10 से 30 मिनट आगे-पीछे किया गया है। बिना पूर्व सूचना के समय में कभी भी परिवर्तन हो सकता है, इसलिए यात्रा से पहले ट्रेनों का समय जांच करके ही यात्रा को निकलें।

सारांश

Indian Railways ने कई ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन समय में बदलाव किया है। नए समय-सारिणी के अनुसार यात्रियों को अपनी ट्रेन का समय यात्रा से पहले जरूर चेक करना होगा। यह बदलाव सफर को तेज और सुविधाजनक बनाने के लिए किया गया है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *