12 जनवरी 2026 (भारत बानी ब्यूरो ) : वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलेंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 301 रन के टारगेट रखा था। इस टारगेट को टीम इंडिया ने 4 विकेट रहते 49 ओवर में हासिल कर लिया था। वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया ने 20वीं बार 300 से अधिक रनों का टारगेट चेज किया है, जबकि दुनिया में और कोई टीम 15 बार से ज्यादा बार ऐसा नहीं कर पाई है। भारत पहला ऐसा देश है जिसने ODI में 20 बार 300+ रनों के टारगेट को आसानी से हासिल किया है। इस मामले में भारत के आसपास इस वक्त कोई और टीम नहीं है।
टीम इंडिया के नाम है ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 300 से अधिक रनों के टारगेट को चेज करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज है। वहीं इस लिस्ट में इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर है, जिन्होंने 15 बार वनडे में 300 से अधिक का स्कोर चेज किया है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया का नाम तीसरे नंबर पर है, उन्होंने 14 बार ये कारनामा किया है। वहीं पाकिस्तान लिस्ट में चौथे पायदान पर है, उनकी टीम ने 12 बार 300 से अधिक रनों के टारगेट को चेज किया है। वहीं न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने 11 बार ये कारनामा किया है, वह इस लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर हैं।
वनडे में सबसे अधिक 300 से अधिक रनों के टारगेट का पीछा करने वाली टीमें
- 20 – भारत
- 15 – इंग्लैंड
- 14 – ऑस्ट्रेलिया
- 12 – पाकिस्तान
- 11 – न्यूजीलैंड / श्रीलंका
आपको बता दें कि यह न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत द्वारा सफलतापूर्वक चेज किया गया दूसरा सबसे बड़ा टारगेट है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2010 में बेंगलुरु में कीवी टीम के खिलाफ 316 रन का टारगेट हासिल किया था। उसके बाद इस मैच में भारतीय टीम ने 301 रन के टारगेट को हासिल किया और यह कीवी टीम के खिलाफ भारत द्वारा चेज किया गया दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है।
टीम इंडिया ने सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच की बात करें तो इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स और डेवोन कॉनवे की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 301 रन के टारगेट को विराट कोहली की 93 और शुभमन गिल की 56 रनों की पारी के बदौलत आसानी से हासिल किया। टीम इंडिया इस सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है।
सारांश:
टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए वर्ल्ड क्रिकेट में नई मिसाल कायम की है। इस बड़ी कामयाबी के साथ भारत ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है, जबकि बाकी टीमें इस रिकॉर्ड से काफी पीछे रह गई हैं।
