जिला रैड क्रास सोसायटी की ओर से चिल्ड्रन होम में लोहड़ी उत्सव का आयोजन
सभी बच्चों को 200-200 रुपए शगुन, गर्म स्पोर्ट्स शूज, स्कूल बैग, ड्राइंग बुक, कलर्स, नोट बुक, लंच बाक्स, वाटर बोतल, गर्म जुराबें की भेंट
होशियारपुर, 13 जनवरी:
कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने प्रदेश वासियों को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए परमात्मा से कामना की कि यह त्यौहार सभी के लिए खुशियां लेकर आए और समाज में फैली बुराईयां खत्म हो। वे आज जिला रैडक्रास सोसायटी की ओर से चिल्ड्रन होम राम कालोनी कैंप में आयोजित लोहड़ी समागम में बच्चों के साथ लोहड़ी मनाने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल व रैड क्रास सोसायटी के सचिव मंगेश सूद भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान जिला रैड क्रास सोसायटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोसायटी की ओर से यहां अक्सर बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजन किए जाते हैं, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आज लोहड़ी उत्सव का आयोजन किया गया है, जिस दौरान चिल्ड्रन होम के सभी बच्चों को लोहड़ी के शगुन के तौर पर 200-200 रुपए, गर्म स्पोर्ट्स शूज, स्कूल बैग, ड्राइंग बुक, कलर्स, नोट बुक, लंच बाक्स, वाटर बोतल, गर्म जुराबें भेंट की गई। उन्होंने अन्य समाज सेवी संस्थाओं को भी आह्वान किया कि वे राम कालोनी कैंप स्थित चिल्ड्रन होम व ओल्ड एज होम में आकर अपने खुशी के दिन व त्यौहार मनाएं ताकि यहां रहने वाले बच्चों व बुजुर्गों को अपनत्व का एहसास हो।
इस मौके पर आज्ञा पाल सिंह साहनी, राजेश जैन, राजीव बजाज, आदित्य राणा, सर्बजीत सिंह के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।