कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर 1 में 25 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण शुरु करवाया

होशियारपुर, 10 फरवरी (भारत बानी) : कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा कि प्रदेश में लोगों को हर सुविधा उनके घरों के नजदीक मुहैया करवाई जा रही है। वे आज वार्ड नंबर एक में 25 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण शुरु करवाने के दौरान पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी व डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी भी मौजूद थे। 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शहर के हर वार्ड में बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम होशियारपुर की ओर से 20 करोड़ रुपए के विकास के कार्य किए जा रहे है। 

उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से अब प्रदेश में नौजवानों को 42 हजार नौकरियां प्रदान की जा चुकी है।  700 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक खोले जा चुके हैं जहां सभी प्रकार की दवाइयां व टेस्ट निःशुल्क किए जा रहे है। इसके अलावा प्रदेश के सभी सिविल अस्पतालों में निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है और डॉक्टरों की ओर बाहर कोई दवाई की पर्ची नहीं भेजी जा रही है ताकि लोगों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। प्रदेश के लोगों को घर बैठे 600 यूनिट फ्री बिजली मिली है। होशियारपुर में नई तहसील बन रही है, इसके अलावा अन्य कई विकास के प्रोजेक्ट चल रहे है। इस मौके पर पार्षद रजनी डडवाल व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *