होशियारपुर, 10 फरवरी (भारत बानी) : कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में ‘आप दी सरकार आप दे दुआर’ के अंतर्गत लगाए गए कैंपों से प्रदेश वासी बहुत खुश है, क्योंकि यह पहली सरकार है जिसने लोगों के घरों तक पहुंच कर उनको हर सुविधा मुहैया करवाई है। वे आज वार्ड नंबर 14, 28, कोटला गौंसपुर, शेरपुर बातियां में लगे कैंपों का जायजा लेने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी व डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी भी मौजूद थे। 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश का हर नागरिक इन कैंपों के माध्यम से जहां सरकारी सेवाओं का लाभ ले रहा है वहीं उनकी शिकायतों का भी निपटारा हो रहा है। उन्होंने कहा कि वे जिस भी कैंप में पहुंचते हैं तो प्रदेश वासी मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान का आभार जता रहे हैं क्योंकि इन कैंपों के माध्यम से प्रदेश वासियों के लंबित पड़े मामले तुरंत हल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार लोगों तक ऐसी सुविधा पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि आज इन कैंपों का पांचवां दिन है और पंजाब सरकार रोजना इन कैंपों की समीक्षा कर रही है ताकि लोगों को आने वाली असुविधाओं का निवारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन होशियारपुर दिन-रात लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि कैंपों का क्रम इसी तरह जारी रहेगा और अलग-अलग विभाग लोगों की समस्याओं का निपटारा करते रहेंगे। इस मौके पर पार्षद बलविंदर सिंह बिंदी, चंदन लक्की, संदीप चेची व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे। 

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *