भाजपा के लिये देश व समाज पहले- मुख्यमंत्री

कई क्षेत्रों में हरियाणा अव्वल, ‘सात एस’ क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ेंगे

युवाओं को मेरिट के आधार पर दी जा रही हैं नौकरियां

चंडीगढ़, 11 मार्च (भारत बानी) : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि कई क्षेत्रों में हरियाणा देश के अन्य राज्यों के मुकाबले आगे है। सात एस यानि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन, सेवा, स्वाभिमान और सुशासन को लेकर और तेजी से आगे बढ़ा जायेगा। भ्रष्टाचार को मिटाने के लिये सरकार ने कई कदम उठाये हैं। आज नौकरियां मेरिट के आधार पर दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के प्रति जो दृष्टिकोण भाजपा का है वह अन्य दलों का नहीं। भाजपा के लिये देश व समाज पहले है।

मुख्यमंत्री आज करनाल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने आज प्रधानमंत्री द्वारा द्वारका एक्सप्रेस वे का उदघाटन करने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने विकास कार्यों के लिये आज राज्य सरकार की भूरी-भूरी सराहना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कई मामलों में देश के अन्य राज्यों से आगे है। प्रदेश की आबादी 2 प्रतिशत और एरिया डेढ़ प्रतिशत होने के बावजूद देश की जीडीपी में योगदान चार प्रतिशत है। इसमें प्रदेश के  किसान, जवान और पहलवान का भी विशेष योगदान है।

उन्होंने कहा कि आज करनाल ने भी हरियाणा के मानचित्र पर स्थान बना लिया है। हालांकि जीटी रोड पर कुरूक्षेत्र, अंबाला, पानीपत और सोनीपत का अपना नाम है। आज देश व प्रदेश का वातावरण बदला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के प्रति जो दृष्टिकोण भाजपा का है वह अन्य दलों का नहीं। भाजपा के लिये देश व समाज पहले है। दस साल पहले विश्व के 200 देशों में जब गिनती होती थी तब भारत का नंबर नीचे से 5वां मिलता था लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज भारत की गणना विश्व के श्रेष्ठ 5 देशों में होती है। वर्ष 2031 तक आर्थिक दृष्टि से भारत विश्व में तीसरे स्थान पर होगा। प्रति व्यक्ति आय, कर संग्रहण, इन्फ्रास्ट्रक्चर और आर्थिक खुशहाली के मामले में हरियाणा अव्वल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वच्छ वातावरण बनाने का समय आया है। सात एस यानि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन, सेवा, स्वाभिमान और सुशासन को लेकर सबके सहयोग से आगे बढ़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को मिटाने के लिये नौकरी, ट्रांसफर, इंटरव्यू, सीएलयू लाईसेंस आदि की व्यवस्था में कई तरह का परिवर्तन किया है। युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। पढ़ाई के बाद युवाओं को राज्य में कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मेरिट में न आने वाले युवाओं को स्वरोजागर के लिये बैंकों से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। ठेकेदारों के आर्थिक शोषण पर रोक लगाकर एचकेआरएनएल के माध्यम से एक लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी गई है। उनके लिये पूरा हरियाणा एक परिवार है। इस परिवार के आज 2 करोड़ 82 लाख 6 हजार 995 सदस्य हैं। हर दिन पीपीपी के माध्यम से यह आंकड़ा बदलता है।  सरकार को प्रयास है कि लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो, युवाओं को रोजगार, अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधायें मिलें।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी, सांसद संजय भाटिया, घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण, इंद्री के राम कुमार कश्यप, पानीपत ग्रामीण के महिपाल ढांडा, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला के अलावा अन्य गणमान्य व्य‌क्ति भी उपस्थि‌त थे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *