कैबिनेट मंत्री ने जिम्पा ने ‘मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’ के अंतर्गत होशियारपुर से बस को दिखाई हरी झंडी
होशियारपुर से माता चिंतपूर्णी, माता ज्वाला देवी जी, माता नैना देवी व श्री आनंदपुर साहिब के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की ए.सी वाल्वो बस को किया रवाना
यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का खर्चा पंजाब सरकार करेगी वहन: ब्रम शंकर जिम्पा
होशियारपुर, 11 मार्च (भारत बानी) : कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पूरा पंजाब मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान का धन्यवाद प्रकट कर रहा है क्योंकि उन्होंने मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम के अंर्तगत पंजाब के लोगों को हर धार्मिक स्थान की यात्रा करवा दी है, जिसकी वे अर्से से मन में उम्मीद लगाकर बैठे थे। वे आज सैशन चौक होशियारपुर से माता चिंतपूर्णी, माता ज्वाला देवी जी, माता नैना देवी व श्री आनंदपुर साहिब के दर्शनों के लिए जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि होशियारपुर से श्रद्धालु लगातार श्री खाटू श्याम, श्री सालासर बाला जी, तलवंडी साबो, श्री अमृतसर साहिब के अलावा अन्य कई तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए जा चुके हैं। होशियारपुर से माता चिंतपूर्णी, माता ज्वाला देवी जी, माता नैना देवी व श्री आनंदपुर साहिब के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की बस को रवाना करने के मौके पर कैबिनेट मंत्री ने जिम्पा ने कहा कि इस स्कीम के शुरु होने से पंजाब वासियों को देश भर में अलग-अलग तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए जाने के लिए सफर की सुविधा नि:शुल्क मिली है। उन्होंने कहा कि इस स्कीम के अंतर्गत यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का खर्चा पंजाब सरकार करेगी, जिसमें उनके आने-जाने, ठहरने व खाने-पीने का सारा खर्चा शामिल है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान ने प्रदेश के आम लोगों की हर छोटी से बड़ी जरुरत का ध्यान रखा है।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत लोगों को अलग-अलग तीर्थ स्थानों की यात्रा करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इसी तरह योजनानुसार अलग-अलग तीर्थ स्थानों के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की बसें लगातार रवाना होती रहेंगी। उन्होंने यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अधिक आयु व आर्थिक तंगी के कारण पंजाब व भारत के प्रमुख धार्मिक स्थानों के दर्शन करने से वंचित लोगों के लिए मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा योजना वरदान सिद्ध हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की इस विशेष योजना के लिए वित्तिय वर्ष 2023-24 के दौरान 40 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। इस मौके पर वाइस चेयरमैन पंजाब औद्योगिक विकास निगम डा. हरमिंदर बख्शी, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट हरमीत सिंह औलख, संयुक्त कमिश्नर संदीप तिवारी, धीरज शर्मा, मनजोत कौर, अमरजीत शर्मा, बिंदू शर्मा, मनी, गुरप्रीत सिंह, आशु, काका सहोता, विपन जैन, चंदन ग्रोवर, पंकज नंदा, चंदन लक्की के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।