कैबिनेट मंत्री ने बहादुर बाहियां व मोचपुर में 117.51 लाख रुपए की लागत वाली जल सप्लाई स्कीमों का रखा नींव पत्थर

होशियारपुर, 15 मार्च (भारत बानी) : कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में प्रदेश में 22 सौ करोड़ रुपए की लागत से जल सप्लाई के प्रोजैक्ट चल रहे हैं, जिससे प्रदेश के लोगों को पीने का साफ पानी मुहैया हो रहा है। वे आज गांव बहादुरपुर बाहियां व मोचपुर में 117.51 लाख रुपए की लागत से नई जल सप्लाई स्कीमों का नींव पत्थर रखने के दौरान गांव वासियों को संबोधित कर रहे थे।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि गांव बहादुरपुर बाहियां में 54.97 लाख रुपए व गांव मोचपुर में 62.54 लाख रुपए की लागत से जल सप्लाई स्कीमें शुरु की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान का आदेश है कि पंजाब में किसी भी स्थान पर पीने वाले पानी की दिक्कत नहीं आनी चाहिए और वाटर सप्लाई व सीवरेज विभाग की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि लोगों को पीने वाले पानी की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि गांव में इस नई जल सप्लाई स्कीम के अंतर्गत ट्यूवबेल व टंकी के साथ-साथ सोलर पैनल भी लगेगा ताकि बिजली की बचत की जा सके।

ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकर ने लोगों की हर छोटी से बड़ी जरुरत को ध्यान में रखा है। आम लोगों को जहां 600 यूनिट नि:शुल्क बिजली मुहैया करवाई गई है वहीं आम आदमी क्लीनिक के माध्यम से लोगों को उनके घर के नजदीक नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं भी दी जा रही है। इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, एस.ई विजय कुमार, एक्सीयन सिमरनजीत सिंह खांबा, सरपंच मोचपुर हरजीत कौर, बलजीत सैनी, जगतार साबी, रमेश चंद, रेशम सिंह, शरनजीत. डा. पवन कुमार, राम सिंह, प्रीतपाल सिंह, अशोक पहलवान, अवतार सिंह तारी के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *