मुफ्त में किए टी.बी, एचआईवी और शुगर के टेस्ट और बांटी दवाईयां

अमृतसर (22 मार्च): वर्ल्ड वाटर डे और वर्ल्ड टी.बी के अवसर पर नगर निगम और लार्सन एंड टूब्रो कंपनी द्वारा वल्ला गांव के पास बनाए जा रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में हेल्थ चैकअप और रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। निगम कमीश्नर हरप्रीत सिहं के दिशा-निर्देश अनुसार जिला रेडक्रास सोसायटी, गुरू नानक देव अस्पताल के बल्ड बैंक तथा आर.पी एैजूकेशन सोसायटी के सहयोग से लगाए गए इस कैंप में प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूरों, कर्मचारियों और आस-पास के गांव वालों के मुफ्त में शुगर, टी.बी और एचआईवी के टेस्ट और डाक्टरों द्वारा लोगों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ जरूरत के अनुसार मुफ्त में दवाईयां भी दी गई। ज्ञात हो की पंजाब सरकार द्वारा शहर में शुद्ध पानी की स्पलाई के लिए वर्ल्ड बैंक के सहयोग से नहरी पानी की योजना शुरू की गई है। जिसके तहत अपर बारी दौआब नहर के पानी को साफ करके आने वाले समय में घर-घर स्पलाई किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, 51 पानी की टैंकीयों के निर्माण के साथ-साथ शहर में 118 कि.मी लंबी पाईपलाईन बिछाने का काम का चल रहा है। इस मौक पर प्रोजेक्ट  इंचार्ज कुलदीप सिहं सैणी ने कहा की किसी भी प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए जरूरी है कि प्रोजेक्ट में काम करने वाले कर्मचारी स्वास्थ्य रहें। एक स्वास्थ्य कर्मचारी ही प्रभावी तरीके से कार्य कर सकता है। इसीलिए इस कैंप का आयोजन किया गया जहां पर एक ही जगह पर स्वास्थ्य जांच की कई सारी सुविधाऐं मुहैया करवाई गई। उन्होंने कहा कि शहरवासियों के सेहत और दिन-प्रतिदिन गिरते भूजल को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई है, जिसे की बहुत जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। कैंप में लगभग 400 लोगों का चैकअप, 205 एचआईवी टैस्ट, 28 युनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर डीप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर नरिंदरपाल सिहं, एल एंड टी से संजय कुमार, इंजीनियर अश्वनी कुमार, समृति शर्मा, डा. मोनीका सभ्रवाल, रणजीत सिहं आदि भी उपस्थित थे।  

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *