खांसी,मुह में खून आना,भूख कम और वजन काम होना टीबी के लक्षण: डॉ. गांधी

फ़ाज़िल्का 22 मार्च (भारत बानी) : सिविल सर्जन  फाजिल्का डॉक्टर चन्द्र शेखर के दिशा निर्देशों  एवं सीनीयर मेडिकल अफ़सर डॉ. विकास गांधी व ज़िला टीबी अफ़सर डॉक्टर नीलू चुग की अगुवाई में विश्व टीबी दिवस मोके जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एसएमओ डॉक्टर गांधी ने बताया कि यह रोग खासकर फेफड़ो से शुरू होता है। यह एक बैक्टेरिया के जरिए बीमारी फैलती है जो कि एक से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करती है टीबी की ये बीमारी शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। जैसे ब्रेन,गला,हड्डी टी बी का बैक्टेरिया शरीर के जिस किसी हिस्से में होता है उसको नष्ट कर देता है। अगर ये रोग दिमाग में हो जाये तो मरीज़ को दौरे पड़ने शुरू हो जाते है।
 डॉ. जातिन्दर राज सिंह सैनी ने बताया कि इस बीमारी के लक्षण शुरू होते ही अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच करवानी चाहिए अगर किसी भी व्यक्ति को दो हफ़्तों तक लगातार खांसी आ रही है मुह में खून आना,रात को पसीना आना,भूख न लगना,वजन कम होना जैसे लक्षण हो तो जांच करवा कर इलाज़ शुरू कर लेना चाहिए। इस जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर एसएमओ डॉ. विकास गांधी, मेडिकल अफ़सर डॉ. जातिन्दर राज सिंह सैनी, बीईई सुशील कुमार एवं समूह स्टाफ उपस्थित रहे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *