यमुनानगर 26 मार्च 2025 (भारत बानी ब्यूरो ) -: बीते दिन पंचकूला में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के बाद आज यानी बुधवार को यमुनानगर जगाधरी नगर निगम की मेयर सुमन बहमनी ने निगम कार्यालय में अपना पदभार संभाल लिया।

निगम कार्यालय के अंदर अपने परिवार के साथ आते हुए मेयर ने सबसे पहले कार्यालय की दहलीज पर माथा टेक निगम कार्यालय में प्रवेश किया। पूर्व कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, महामंत्री कृष्ण सिंगला, पूर्व चेयरमैन रोजी मालिक आनंद ने मेयर को पदभार ग्रहण करवाया। इस मौके पर सभी पार्षद भी मौजूद रहे। 

अपना कार्यभार संभालते ही मेयर सुमन बहमनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विकास ही प्राथमिकता, विकास ही विजन और विकास के संकल्प के साथ हम सभी काम करेंगे। सभी अधिकारियों और पार्षदों के साथ और जनता के सहयोग से शहर को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाया जाएगा। निगम से जुड़े जो भी मुद्दे है सब विषयों पर निगम अधिकारियों और पार्षदों के साथ बैठ कर योजनाबद्ध तरीके से इन सभी विषयों पर कार्य किया जाएगा।

साथ में उन्होंने कहा कि जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए हम काम करेंगे। हमारा यह प्रयास रहेगा कि पूरी पारदर्शिता के साथ जनता के सभी कार्य हो। ट्रिपल इंजन की सरकार यमुनानगर को एक नई उड़ान देगी। विकास के संकल्प के साथ हम विकसित हरियाणा और विकसित यमुनानगर की दिशा में काम करेंगे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *