6 से 7 फरवरी तक होशियारपुर वासी झांकियों के माध्यम से पंजाब की अमीर विरासत से होंगे रुबरु
होशियारपुर, 05 फरवरी: पंजाब सरकार की ओर से देश के स्वतंत्रता के संघर्ष में पंजाबियों के अहम योगदान, ’नारी शक्ति’ व पंजाब की अमीर विरासत को रुपमान करने के लिए विशेष तौर पर तैयार करवाई गई तीन झांकियां 6 फरवरी को होशियारपुर जिले में पहुंचेगी। यह विचार अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) राहुल चाबा ने इन झांकियों संबंधी अपने कार्यालय में की गई बैठक के दौरान रखे। उन्होंने बताया कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की ओर से गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में शामिल करने के लिए यह तीन विशेष झांकियां तैयार की गई थी, जिनकी शुरुआत पटियाला व लुधियाना से की जा चुकी है और उसके बाद यह झांकियां प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि यह झांकियां शहीद भगत सिंह नगर से गढ़शंकर के माध्यम से जिला होशियारपुर की सीमा में पहुंचेगी व 6 फरवरी को गढ़शंकर, माहिलपुर व चब्बेवाल रुकने के बाद यह झांकियां होशियारपुर शहर में पहुंचेगी, जहां शहीद भगत सिंह चौक, सरकारी कालेज चौक, प्रभात चौक, टांडा बाईपास व नलोइयां चौक में लोग इनके रुबरु होंगे। उन्होंने बताया कि 7 फरवरी को यह झांकियां हरियाना, भूंगा, गढ़दीवाला, दसूहा, उच्ची बसी से होती हुई मुकेरियां पहुंचेगी व इसके बाद गुरदास जिले में प्रवेश करेंगी।
इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने झांकियों के सुचारु यातायात, साफ सफाई, फायर टैंडर, मैडिकल टीम, एंबुलेंस व अन्य जरुरी प्रबंधों संबंधी अलग-अलग अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई व इनको सुचारु ढंग से संपन्न करवाने की हिदायत की। उन्होंने समूह संबंधित उप मंडल मजिस्ट्रेटों को कहा कि वे अपने-अपने इलाकों में झांकियों को आम जनता के रुबरु करने के लिए सभी जरुरी प्रबंध करें व इस कार्य में समूह संबंधित कार्यकारी अधिकारी व बी.डी.पी.ओज उनको सहयोग देंगे। उन्होंने हिदायत करते हुए कहा कि स्कूलों के बच्चों को इन झांकियों के प्रति परिचित करवाया जाए। उन्होंने कहा कि चुने हुए प्रतिनिधियों व आम जनता की इनमें पूरी तरह से शमूलियत करवाई जाए। उन्होंने जिला वासियों को पंजाब सरकार की ओर से तैयार करवाई इन विशेष झाकियों व बड़े आकार की झांकियां देखने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर डी.एस.पी अमर नाथ, सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश कुमार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *