होशियारपुर, 01 मार्च (भारत बानी) : कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने 2 मार्च को गांव बजवाड़ा व किला बरुन में नई सीवरेज स्कीम की शुरुआत सुबह साढ़े 11 बजे गांव बजवाड़ा में करेंगे। गौरतलब है कि पंजाब सरकार की पिछले दिनों गांव बजवाड़ा व किला बरुन में 3082.77 लाख रुपए की लागत से सीवरेज सिस्टम डालने के कार्य की मंजूरी प्रदान की गई थी। उक्त सीवरेज प्रोजैक्ट शुरु होने से इन दोनों गांव की 12064 जनसंख्या व 2893 घरों को लाभ मिलेगा।