चण्डीगढ़, 7 मार्च (भारत बानी) : – हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत लाभार्थियों को अयोध्या दर्शन के लिए फरीदाबाद के बल्लभगढ़ डिपो से 8 मार्च को सुबह 11.00 बजे हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की वोल्वो (मर्सिडीज़ बेंज) एसी बस 52 यात्रियों को अयोध्या दर्शन कराएगी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत लाभार्थियों का यह खर्चा हरियाणा सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत 1 लाख 80 हजार से कम आय वाले सीनियर सिटीजन को सरकार यह लाभ दे रही है। हरियाणा सरकार का उद्देश्य है की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी देवस्थानों के दर्शन का लाभ मिले।

 प्रवक्ता ने बताया कि बस 8 मार्च को फरीदाबाद से चलकर यात्रा  के बाद 10 मार्च को दोपहर 2 बजे फरीदाबाद पहुंचेगी।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *