विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए स्कूलों में भेजे जा रहे है रोबोर्ट

चण्डीगढ, 11 मार्च (भारत बानी) : हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि मनोहर सरकार द्वारा राज्य में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाकर नए आयाम स्थापित किए है।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने जगाधरी शहर में 3 करोड़ 35 लाख के विकास कार्यों का उदघाटन और शुभारम्भ किया। इनमें नव निर्मित सडक़ों का उद्घाटन और तीन पार्कों के सौंदर्यीकरण के कार्य शामिल है।  

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में सडक़ तंत्र से लेकर हर क्षेत्र में मजबूती प्रदान की  है। देश व प्रदेश में सडक़ों के जाल बिछाए जा रहे है। नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, लिंक रोड व अन्य सडक़ों का निर्माण किया जा रहा है और देश तेजी से तरक्की कर रहा है।

मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल छछरौली में करीब 2 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से बने 12 कमरों व एक बहुउद्देशीय हॉल का उद्घाटन करने उपरांत स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य जहां पर स्मार्ट ब्लैक बोर्ड, स्मार्ट क्लास रूम, टैब, कम्पयूटर लैब और साफ्टवेयर विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाये जा रहे है। स्कूलों में छठी कक्षा से वोकेशनल शिक्षा दी जा रही है। इसके अलावा सरकार द्वारा राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को रोबोर्ट उपलब्ध करवाए जा रहे है ताकि विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा उपलब्ध हो सकें। इस योजना के तहत पहले चरण में प्रदेश के 50 स्कूलों को शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा शिक्षा के क्षेत्र में ऐसा पहला राज्य है जहां पर विद्यार्थियों को शिक्षा किट भी उपलब्ध करवाई जा रही है। स्कूल के विद्यार्थियों को सरकार की योजना सुपर 100 में नीट और जेईई की परीक्षा पास करके एमबीबीएस और आईआईटी में एडमिशन मिल रहा है। प्रदेश में सरकारी नौकरियां मेरिट पर मिल रही हैं जिससे अब शिक्षा का स्तर बढ़ा है और गरीब परिवारों के बच्चे अब अपनी प्रतिभा के बल पर आगे आ रहे है।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में खिलाडिय़ों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करके हरियाणा का नाम रोशन किया है। सरकार द्वारा खिलाडिय़ों को उनकी उपलब्धि के अनुसार करोड़ो रुपये का नकद ईनाम भी प्रदान किये जा रहे है। सरकार द्वारा बनाई गई खेल नीति में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण के साथ आर्थिक सहयोग भी दिया जाता है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *