कैबिनेट मंत्री ने गांव बिलासपुर में 88.73 लाख रुपए की लागत से नई वाटर सप्लाई स्कीम का रखा नींव पत्थर
होशियारपुर, 12 मार्च (भारत बानी) : कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की ओर से हर घर तक पीने वाला साफ पानी मुहैया करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है, जिसके लिए जहां भी जरुरत है वहां पर वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। वे गांव बिलासपुर में 88.73 लाख रुपए की लागत से बनने जा रही नई जल सप्लाई स्कीम का नींव पत्थर रखने के दौरान गांव वासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार– भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नई वाटर सप्लाई स्कीम के अंतर्गत 90 लाख रुपए की लागत से सोलर सिस्टम भी लगेगा ताकि बिजली जाने पर लोगों को निर्विघ्न पीने के पानी की सप्लाई होती रहे। उन्होंने कहा कि लोगों तक साफ पीने का पानी मुहैया करवाने के लिए विभाग की ओर से यहां 600 फुट गहरा बोर किया गया है।
ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मात्र दो वर्ष के समय में ही मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से प्रदेश के 43 हजार नौजवानों को पक्की सरकारी नौकरियां मैरिट के आधार पर दी है। प्रदेश में 829 आम आदमी क्लीनिक लोगों के घरों के नजदीक खोले गए हंै, जहां पर अनुभवी डाक्टरों की ओर से जहां मरीजों का उपचार किया जा रहा है वहीं 84 तरह की नि:शुल्क दवाईयां दी जा रही है और 40 तरह के टैस्ट बिल्कुल फ्री किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि होशियारपुर में 450 करोड़ रुपए की लागत से नया मैडिकल कालेज बनने जा रहा है और सिविल अस्पताल में 300 बैड का अस्पताल बनेगा। होशियारपुर तहसील में लोगों तक बेहतरीन सुविधाएं पहुंचाने के लिए साढ़े 6 करोड़ रुपए की लागत से नए तहसील कांप्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है। इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, एस.ई विजय कुमार, एक्सीयन सिमरनजीत सिंह खांबा, सरपंच शरणदीप कौर, गुरमीत सिंह पाबला, चरणजीत सिंह पाबला, अशोक धीरोवाल, अवतार सिंह तारी, पवन, प्रीतपाल, कुणाल, राजन सैनी, प्रीतपाल, मनीश ठाकुर, अमृत शेरगिल, हरमेश लाल के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।