होशियारपुर, 26 मार्च(भारत बानी) : भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से नागरिकों व वोटरों की सुविधआ के लिए अलग-अलग मोबाइल एप्स चलाई गई हैं, जिनके इस्तेमाल से लोग अपनी वोट व इससे संबंधित अन्य विवरण हासिल कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से चलाई वोटर हैल्पलाइन एप बहुत लाभप्रद सिद्ध हो रही है।

उन्होंने बताया कि वोटरों की ओर से हैल्पलाइन एप के माध्यम से अपना नाम ढूंढने, फार्म आनलाइन जमा करवाने, अपने फार्मों का स्टेशन जानने के लिए, चुनाव संबंधी व इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की जानकारी के लिए इस एप का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने लोक सभा क्षेत्र होशियारपुर के समूह वोटरों को अपील की कि वे वोटर हैल्पलाइन एप अपने फोन पर डाउनलोड कर भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से दी जा रही सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

उन्होंने कह कि यह वोटर हैल्पलाइन एप https://www.eci.gov.in/voter-helpline-app व गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड की जा सकती है। उन्होंने कहा कि व्यस्तता के कारण लोग अपनी वोट संबंधी विवरण से परिचित नहीं होते। इस एप के माध्यम से आसानी से कोई भी व्यक्ति अपनी वोट संबंधी विवरण, पोलिंग स्टेशन नंबर, उसकी लोकेशन आदि के बारे में जानकारी ले सकते हैं। साथ ही यदि किसी ने अपने विवरण में कोई तब्दीली करवानी हो तो उस संबंधी जानकारी भी इस वोटर हैल्पलाइन एप पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस पर डिजिटल वोटर स्लिप व इस संबंधी शिकायत भी दर्ज की जा सकती है। इस एप के माध्यम से चुनाव संबंधी अन्य जरुरी विवरण जैसे कि पिछले चुनावों के परिणाम, राजनीतिक उम्मीदवार व पार्टियों के विवरण, वोटों संबंधी फार्म (मतदाता व उम्मीदवारों के लिए) संबंधी जानकारी भी आसानी से मिलती है।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *