डिप्टी कमिश्नर व एस.एस.पी ने अधिकारियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
होशियारपुर, 21 फरवरी (भारत बानी) : डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान 24 मार्च को मुकेरियां में होशियारपुर जिले के व्यापारियों के साथ मिलनी करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब की ओर से पूरे प्रदेश में व्यापारियों के साथ मिलनी की जा रही है, जिसकी शुरुआत उन्होंने होशियारपुर जिले से की है। उन्होंने आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में जिले के अलग-अलग विभागों के अधिकारियों व सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने संबंधी सुझाव लिए। इस दौरान उनके साथ एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) गुरप्रीत सिंह गिल, एस.पी मनोज ठाकुर, एस.डी.एम दसूहा प्रदीप सिंह बैंस, एस.डी.एम मुकेरियां अशोक कुमार, एस.डी.एम टांडा व्योम भारद्वाज के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्न ने कहा कि जिले के लिए गर्व का विषय है कि मुख्य मंत्री पंजाब व्यापारियों से मिलने के लिए जिले में आ रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत करते हुए कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए कोई कमी न छोड़ी जाए और दी गई जिम्मेदारी को तनदेही से निभाए। इस दौरान एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा ने सुरक्षा व ट्रैफिक के सुचारु प्रबंधों संबंधी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।  

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *