मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान करेंगे शिरकत
डिप्टी कमिश्नर व एस.एस.पी ने लिया तैयारियों का जायजा

होशियारपुर/गढ़शंकर, 21 फरवरी (भारत बानी) : डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि 24 फरवरी को श्री खुरालगढ़ साहिब में श्री गुरु रविदास जंयती के अवसर पर पंजाब सरकार की ओर से राज्य स्तरीय समागम करवाया जाएगा, जिसमें मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान शिरकत करेंगे। उन्होंने इस दौरान एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा के साथ श्री खुरालगढ़ साहिब का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने श्री गुरु रविदास मैमोरियल का भी जायजा लिया।
डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान लोक निर्माण विभाग, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम को सुचारु रुप से संपन्न करवाने संबंधी निर्देश दिए और कहा कि वे राज्य स्तरीय समागम को सफलतापूर्वक करवाने के लिए अभी से तैयारियों में जुट जाएं। इस मौके पर एस.डी.एम गढ़शंकर शिवराज सिंह बल, डी.एस.पी सतीश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Bharat Baani Bureau

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *