होशियारपुर, 6 मार्च (भारत बानी) : डिप्टी कमिश्रर कोमल मित्तल ने 7 मार्च को श्री शिवरात्री उत्सव के संबंध में निकाली जाने वाली शोभा यात्रा के रुटों पर आने वाली मीट की दुकानों, स्लाटर हाउस शोभा यात्रा के दौरान बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि श्री शिवरात्री उत्सव कमेटी की ओर से श्री शिवरात्री उत्सव के संबंध में 7 मार्च को नजदीक के गांवों व शहरों के सभी मंदिरों की ओर से विशाल शोभा यात्रा दोपहर 2 बजे शिव मंदिर, जेजो की बावली, भवानी नगर, भरवाई रोड होशियारपुर से निकाली जा रही है, जिस संबंध में कमेटी की ओर से उक्त रुट पर मीट की दुकानों को बंद रखने संबंधी प्रार्थना की गई थी।